किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में. इस सांसद खिलाफ मामला दर्ज

फ़टाफ़ट डेस्क. मुंबई के उस्मानाबाद पुलिस ने एक किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के कथित आरोपों में शिवसेना के सांसद ओमप्रकाश राजे निम्बालकर और 56 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस जानकारी के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल में 59 वर्षीय एक किसान ने अपने गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने बताया की मृतक किसान का दावा था कि उसकी जमीन को निजी ऋणदाताओं को बेचा जा रहा था. पुलिस ने बताया कि यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर मराठवाडा क्षेत्र के उस्मानाबाद में ढोकी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. बता दें की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से इस बार शिवसेना के ओमप्रकाश पवन राजे निम्बालकर ने NCP के प्रत्याशी राणा जगजीत सिन्हा को 1,27,566 वोटों से मात दी थी.