अहमदाबाद. Accident on Ahmedabad Vadodara Expressway: गुजरात के अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार के ट्रेलर में घुसने की वजह से कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।
नडियाद के पास हुई घटना
ये घटना अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और हाईवे पर जाम लग गया। कार ट्रेलर के पीछे घुसी थी और वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। हादसा होते ही 108 की दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया।
अक्टूबर में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले अक्टूबर 2023 में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 10 लोग घायल हुए थे। रतनपुर के पास राजस्थान सीमा में एक क्रूजर जीप ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई थी। इस जीप में मजदूर थे। जो बीचीवाड़ा से अहमदाबाद जा रहे थे। इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें-
रामलला का 3 मिनट तक हुआ सूर्य तिलक, Video में देखें गर्भगृह में कैसे पहुंची सूरज की रोशनी
Ram Navami 2024: रामगढ़ में आस्था का जनसैलाब, सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु हजारों फीट ऊंची पहाड़ी चढ़कर श्रीराम जानकी मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना
Ram Navami 2024: अयोध्या में रामलला जन्मोत्सव की धूम, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें