सरकारी कर्मचारियों से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक के लिए अच्छी खबर, बढ़े हुए DA, भत्ते और मानदेय पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी वृद्धि हुई राशि खाते में.?

Employees, DAHike, salary 2024: सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों, श्रमिकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा मजदूरों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और आशा वर्कर्स के लिए ये खबर हैं। बजट सत्र में वेतन, महंगाई भत्ता और मानदेय वृद्धि को लेकर घोषणा कर दिया गया हैं। लेकिन, इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बजट की घोषणाओं को लागू करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी लेना पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के माने तो, यदि चुनाव आयोग की मंजूरी मिल जाती हैं, तो अप्रैल से बजट सत्र में की गई घोषणाएं लागू हो जाएंगी। और मई से इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। लेकिन, यदि अनुमति नहीं मिलती हैं तो आचार संहिता खत्म होने के बाद ही इन्हें लागू किया जाएगा। मतलब की 4 जून 2024 के बाद इन्हें लागू किया जाएगा। और जुलाई में इसका लाभ मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि, बजट सत्र की घोषणाएं लागू करने के लिए सरकार को आवेदन करना होगा। मंजूरी मिलने के बाद ही घोषणाएं प्रदेश में लागू हो सकेंगी।

दरअसल, फरवरी में हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा 58,444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस दौरान सीएम सुख्खू ने कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 4% DA की किश्त, 1 अप्रैल 2024 के बाद हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी अपने सेवाकाल में कम से कम 2 बार LTC की सुविधा और 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों की लीव इनकैशमेंट और ग्रेजुएटी से संबंधित बकाए का भुगतान को लेकर ऐलान किया था।

इसी तरह अप्रैल 2024 से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय में 500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय में 400 रुपए, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 300 रुपए, आशा वर्कर को 300 रुपए, मिड-डे मील वर्कर्ज को 500 रुपए, वाटर कैरियर को 600 रुपए, जल रक्षकों को 300 रुपए, मल्टी पर्पस वर्कर को 600 रुपए, पैराफिटर व पंप ऑप्रेटर को 300 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी।

वहीं, सभी दिहाड़ीदारों को अप्रैल से प्रतिदिन 400 रुपए, मनरेगा कर्मियों को 300 रुपए प्रतिदिन और आऊटसोर्स कर्मियों को 12000 रुपए हर महीने देने का ऐलान किया गया था।

इधर, अप्रैल से पुलिसकर्मियों की डाइट मनी में 4 गुणा करते हुए 1 हजार रुपए देने का ऐलान हैं। इससे प्रदेश के 18000 पुलिस कर्मियों को लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर के मेयर के वेतन को 24 हजार, डिप्टी मेयर को 18 हजार, पार्षद को 8400 रुपए, नगर परिषद अध्यक्ष को 10200 रुपए, उपाध्यक्ष को 8400 रुपए, पार्षद को 4200 रुपए महीना देने का ऐलान भी किया गया।

इसके अतिरिक्त पंचायत चौकीदार को 1000 रुपए, राजस्व चौकीदार को 300 की बढ़ोतरी, राजस्व लंबरदार को 500 रुपए, SMC अध्यापकों के मानदेय में 1900 रुपए, IT अध्यापकों के मानदेय में भी 1900 रुपए और SPO को दिए जाने वाले मानदेय में 500 रुपए और पंचायत वैटर्नरी असिस्टेट को 500 रुपए बढ़े हुए मानदेय के साथ 7500 रुपए मिलेंगे।

खबरें और भी हैं….

छत्तीसगढ़: विशेष समुदाय के युवक, नाबालिग छात्रों को भगाकर लेकर जा रहे थे अपने साथ.. मचा बवाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

अप्रैल-मई का एक साथ चावल आपके नाम से कितना किलोग्राम आया हैं! राशन कार्ड हितग्राही डायरेक्ट इस Link से करें चेक!

Mahtari Vandan Yojana: आज आएगी महतारियों के खाते में 1000 रुपए, महतारी वंदन योजना के तहत् 70 लाख महिलाओं के खाते में दूसरी किस्त आएंगे 1-1 हजार रुपए

भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार: लू को लेकर IMD का अलर्ट, पढ़ें मौसम पर लेटेस्ट अपडेट