रायपुर. अब छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक के रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. बता दे कि दुर्ग से निजामुद्दीन (दिल्ली) तक जाने वाली विशेष ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस की गति बढ़ा दी गई है. इस ट्रेन की गति बढ़ाने से 21 घंटे 19 मिनट तक के समय को घटाकर अब 19 घंटे 14 मिनट तक कर दिया गया है. जिससे दुर्ग से दिल्ली तक की दूरी तय करने में 2 घंटे 5 मिनट तक के समय की बचत होगी. यात्रियों को ये सुविधा 8 अक्टूबर से मिलनी शुरू हो गयी है. इस नई व्यवस्था का समय सारिणी पर भी असर पड़ेगा. ऐसे में समय सारिणी में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं.
दरअसल भारतीय रेलवे ने 08 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) के समय-सारिणी में चेंज किया है. 8 अक्टूबर से दुर्ग से निजामुद्दीन (दिल्ली) तक सफर करने वाले यात्रियों के यात्रा समय में 2 घंटे 5 मिनट पहले ही गाड़ी निजामुद्दीन (दिल्ली) पहुंच जाएगी. रेलवे के मुताबिक हमसफ़र एक्सप्रेस को दुर्ग से निजामुद्दीन (दिल्ली) तक पहुंचाने में 2 घंटे 5 मिनट की कटौती के लिए इसके अधिकतम स्पीड में किसी प्रकार की बढ़त नहीं की गई है. बल्कि आधुनिक तकनीक और मेंटेनेंस के वजह से यह संभव हुआ है.