पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला देखने को मिला। उनके गृहनगर बख्तियारपुर में एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। सूत्रों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। हमला करने पर पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें रोका और कहा कि मारो नहीं, पहले पूछो दिक्कत क्या है।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में हमला उस समय होता दिख रहा है जब मुख्यमंत्री एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले थे।
पीछे से आए व्यक्ति को तेज कदमों से मंच पर चढ़ते हुए और नीतीश कुमार की पीठ पर वार करते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत खींच लिया। एक अन्य वीडियो में हमला करने वाला शख्स पुलिस द्वारा ले जाते हुए दिख रहा है।
आरोपी का नाम शंभू उर्फ छोटू बताया गया है। उसकी सोना-चांदी की दुकान है। वह बख्तियारपुर के अबू महमद पुर का रहने वाला है। उस पर मामला भी दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।