Breaking : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का स्‍ट्राइक रेट शानदार… पार्टी के ल‍िए अच्‍छा संकेत

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद आज मतगणना की जा रही है. सुबह 9 बजे तक आए शुरुआती रुझानों में नतीजों में कांग्रेस अच्‍छा प्रदर्शन करती दिख रही है. पार्टी 13 सीटों पर आगे थी, जबकि आरजेडी 44 सीटों पर आगे हैं. इस तरह महागठबंधन में कांग्रेस भी अच्‍छी स्थिति में दिख रही है.

243 सीटों में से आए 76 सीटों के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 76 सीटों पर आगे था. इनमें तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व वाली आरजेडी 51 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही थी. इस तरह परफॉर्मेंस में कांग्रेस का स्‍ट्राइक रेट अच्‍छा चल रहा है.

आपको बता दें कि बिहार के चुनावों में कांग्रेस ने सबसे अच्‍छा प्रदर्शन साल 1995 के चुनावों में किया था, जिसमें वह 29 सीटें जीती थी, जबकि 2015 में महागठबंधन का हिस्‍सा रहे हुए उसने 27 सीटें हासिल की थीं. इस तरह शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्‍छा चल रहा है और अच्‍छी सीटें लाने पर पार्टी को न केवल राज्‍य में मजबूती मिलेगी, बल्कि वह केंद्रीय राजनीति में भी पार्टी के लिए अच्‍छा संकेत होगा.