छत्तीसगढः रायपुर के तेलीबांधा थाना पुलिस ने दो कैफे में रेड मारा। जहां से नशे के पार्टी में शामिल युवक-युवतियों को पकड़ा गया है। पपेंडुलम कैफे में खुलेआम नशे का सामान परोसा जा रहा था। इस पार्टी शहर के अलावा दूसरे जिले दुर्ग, भिलाई के युवक और युवतियां नशे की हालत में पकड़े गए है। सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्दीकी तेलीबांधा सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा के अगुवाई में यह कार्रवाई हुई है। शहर के पेंडुलम कैफे से शराब की बोतलें, बीयर और हुक्का आदि मौके से मिले हैं।
वीआईपी रोड स्थित कैफे आए दिन देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जा रहा है। रात दो बजे तक यहां पार्टी चलती है। नियम के अनुसार संचालित नहीं हो रहे हैं। इसकी शिकायत भी कई बार हो चुकी है। मगर, अब पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाल ही में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एफटीबी कैफे में छापा मार करवाई हुई थी। जहां मौके से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब भी मिली थी। पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया था।