कोरोना वैक्सीनेशन करवाने पर 60 हजार का स्मार्टफोन जीतने का मौका

कोविड टीकाकरण बढ़ाने और लोगों में इसके लिए जागरूकता लाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने एक लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। इस लकी ड्रॉ में जीतने वाले विजेता को 60 हजार रुपये का मोबाइल फोन दिया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। पीटीआई ने अहमदाबाद नगर निगम के हवाले से बताया कि 1 से 7 दिसंबर के बीच कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। इस योजना के विजेता का ऐलान बाद में किया जाएगा।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने लोगों को आगे आने और कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। इससे पहले भी, नागरिक निकाय ने कोविड -19 वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों मुफ्त में खाद्य तेल देने और उनके लिए लकी ड्रॉ जैसे प्रोत्साहन का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ ही 100% लोगों का टीकाकरण करना है। इसके अलावा, एएमसी ने लकी ड्रॉ जीतने वाले 25 लोगों के लिए ₹10,000 के अतिरिक्त उपहारों की भी घोषणा की थी।