संत रामपाल पर हत्या केस मामले में.. कोर्ट आज सुना सकता है फ़ैसला

हरियाणा..सतलोक आश्रम प्रकरण में विवादित संत रामपाल पर आज फैसला आना है..इस फैसले के मद्देनजर पूरे हिसार में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं..बुधवार को ही जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है..साथ ही यहां की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं…

बता दें कि बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या के दो मामलों में आज फैसला आने वाला है.. प्रशासन ने फैसले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.. किसी भी तरह आशंका को देखते हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट से तीन किमी का सुरक्षा घेरा बनाया गया है, इस सुरक्षा घेरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी.. वहीं शहर में कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा.. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और रामपाल के समर्थकों की भीड़ का हिसार शहर में प्रवेश रोकने के लिए 48 पुलिस नाके लगाए गए हैं…

जिले की सभी सीमाएं सील…

शहर में कई जगहों पर रूट डाइवर्ट कर दिया गया है.. दिल्ली रोड, राजगढ़ रोड और साउथ बाईपास पर रूट डाइवर्ट किया गया है.. सुनवाई से 48 घंटे पहले ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई थीं.. सूत्रों की मानें तो रामपाल के समर्थक किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगाड़ पाएं इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं.. सभी इलाकों में पुलिस की तैनाती है. इसके अलावा आरएएफ की पांच कंपनियों को भी हिसार बुलाया गया है.. वहीं प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां भी मांगी हैं…

14 नवंबर 2014 का है संत रामपाल का मामला…

आपको बता दें कि लगभग 4 साल से जेल में बंद रामपाल पर सोमवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला गुरुवार यानी आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.. संत रामपाल का मामला 14 नवंबर 2014 का है, जब हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एक मामले में रामपाल कोर्ट में पेश नहीं हुए थे.. इसके बाद हाईकोर्ट ने रामपाल को पेश करने के आदेश दिए और पुलिस प्रशासन ने सतलोक आश्रम से रामपाल को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया.. इस ऑपरेशन के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी…