रायपुर छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों और हाईपावर कमेटी की बैठक बगैर किसी नतीजे के खत्म हो गई है..विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब संविलियन के अलावा अन्य मांगों पर हुई..लेकिन अब राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल अध्ययन करने मध्यप्रदेश भेजी जाएगी..
आपको बता दे की सरकार ने शिक्षकर्मियो की मांगों को लेकर हाईपावर कमेटी बनाई थी..तथा सरकार ने एक प्रतिनिधि मंडल अध्ययन करने राजस्थान भेजी थी..
वही चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में हाईपावर कमेटी और शिक्षकर्मियो बैठक बेनतीजा खत्म होने से शिक्षाकर्मी संगठनों में निराशा है….