पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें किस राज्य में कितना सस्ता या महंगा तेल

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. साल 2021 का आखिरी गुरुवार भी राहतभरा है. लगातार 56वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ. केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमश: 5 और 10 रुपये घटाए जाने की घोषणा चार नवंबर को किए जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी, और इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था.

अभी भी कुछ गैर भाजपा सरकारों वाले राज्यों में वैट कम न होने से पेट्रोल 100 के पार है. मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक को छोड़ दें तो उन राज्यों में, जहां बीजेपी या एनडीए की सरकार है. वहां पेट्रोल 100 रुपये के नीचे है. जबकि, गैरएनडीए सरकारों वाले राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपये लीटर तक है. वहीं, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में पेट्रोल काफी महंगा है. झारखंड, दिल्ली और पंजाब में पेट्रोल 100 के नीचे है.

आज सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है. वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है.

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती है. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

screenshot 2021 12 30 10 38 42 98 b4c4c6c886366d4ed0cb85b4a0ce85487839479523292428431
screenshot 2021 12 30 10 38 21 67 b4c4c6c886366d4ed0cb85b4a0ce8548718654063076074664