Google Map देखकर कार चला रहे चालक ने. फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचला

फ़टाफ़ट डेस्क. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ एक अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया.. जिससे सो रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.. बताया जा रहा है की कार चालक Google Map पर रास्ता देखते हुए कार चला रहा था.. इस दौरान अचानक बाएं मुड़ने का संकेत आने पर तेज रफ़्तार से कार को घुमा लिया.. और कार अनियंत्रित हो गई…

जानकारी के मुताबिक कार में राजस्‍थान निवासी सवार थे और वे दिल्ली से लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते की जानकारी के लिए वे गूगल मैप्स के सहारे चल रहे थे. जैसे ही मैप पर एक दिशा सूचक आया तो चालक ने तेज रफ्तार में कार को बाईं तरफ घुमा दिया. कार तेजी से फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां सो रहा एक व्यक्ति कुचल गया.. हादसे में कार सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.