क्या फिर से लॉकडाउन.? …कोरोना को लेकर क्या होगा बड़ा फ़ैसला…. PM मोदी की CM’s के साथ बैठक शुरू… पढ़ें लाइव अपडेट

नई दिल्ली। देश में कोरोना लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक कर रहे हैं। सभी की नजरें बैठक पर टिकी हुई हैं कि इसमें क्या फैसला लिया जाएगा। क्या देश में फिर से लॉकडाउन लगेगा या फिर सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी। बैठक में देश भर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर भी चर्चा होगी। वहीं इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई है। साथ ही छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भी बैठक में नहीं शामिल हुए।

बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 28,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई, वहीं 188 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना मामलों में कंट्रोल आता नजर आ रहा था लेकिन इसमें एक बार फिर उछाल आया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर उनके राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

बता दें कि पंजाब, महाराष्ट्र ने काफी पहले ही अपने राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगा दी हैं वहीं गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने भी अब राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। वहीं  कर्नाटक सरकार सप्ष्ट कर चुकी है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो कड़ाई करेंगे।