कोरोना से पिता की मौत, माँ भी हुई संक्रमित, खौफ़ में युवती ने सुसाइड कर लिया

तेलंगाना. तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामलों से हताश होकर एक युवती की खुदकुशी का मामला सामने आया है. फांसी लगाने वाली युवती का नाम वाणी है और वह सरकारी बैंक में काम करती थी. वाणी करीमनगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थी. वो अपने सहकर्मियों के साथ किराए के मकान में रह रही थी, जहां उसने फांसी लगाकर जान दे दी

युवती का परिवार हैदराबाद में रहता है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले वाणी के पिता की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी. दुर्भाग्यवश उनकी मां भी कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं. इन घटनाओं के बाद वाणी सहम गई और अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि तेलंगाना में कोरोना के 2 लाख 89 हजार मामले हैं. इसमें से करीब 300 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं. इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1550 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. तेलंगाना में कोरोना के 4822 एक्टिव केस हैं और 2 लाख 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.