सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे… शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान सभी ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां पहले की तरह जारी रखी जा सकती हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5.0 लागू करने के साथ ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। परन्तु इसका फैसला राज्यों को लेना है। कक्षा 9 से 12 के लिए ही स्कूल खोलने का ही प्रावधान है और इसमें भी सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से स्कूल जाने की जरूरत नहीं है।