Delhi Violence: पुलिस को ताहिर के भाई की तलाश.. अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने की आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी ताहिर हुसैन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस फिलहाल आम आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की तलाश में है। 

अंकित शर्मा की हत्या मामले की जांच में शाह आलम के शामिल होने की बात सामने आई है। इससे पहले रविवार को ताहिर हुसैन की सहायता करने वाले पिता-पुत्र रियासत अली और लियाकत को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। 

उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया और उसके पिता लियाकत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं हिंसा भड़काने के आरोपी तारिक रिजवी को जमानत मिल गई। आरोपी पिता-पुत्र पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने, इलाके में पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने के आरोप थे।

गौरतलब है कि पुलिस ने 26 फरवरी को चांद बाग इलाके के नाले से अंकित शर्मा का शव बरामद किया था। उसके पिता रविंद्र कुमार ने ताहिर हुसैन पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। कई दिनों की तलाश के बावजूद भी ताहिर पुलिस के साथ नहीं आया।

बाद में उसे कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ताहिर हुसैन ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद वह मुस्तफाबाद के नेहरू विहार इलाके में गया था। इसके बाद दो दिन वह जाकिर नगर इलाके में तारिक के घर में छुपा था। 

06 मार्च को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।