CPM नहीं करेगी कांग्रेस के साथ गठबंधन..येचुरी की पेशकस को केन्द्रीय समिति ने ठुकराया..!

नई दिल्ली  माकपा  महासचिव सीताराम येचुरी ने कांग्रेस से गठबंधन की पेशकश वाला एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया, लेकिन पार्टी की केंद्रीय समिति ने इसे ठुकरा दिया. येचुरी की ओर से तैयार मसौदे में इसकी पैरवी की कई थी कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस से तालमेल किया जाए. पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात की अगुवाई में केरल के प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. करात की अगुवाई वाले धड़े ने कांग्रेस के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी तरह के गठबंधन का विरोध किया है. पार्टी महासचिव येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ संशोधनों के बाद स्वीकार किया गया राजनीतिक मसौदा प्रस्ताव कहता है कि कांग्रेस के साथ किसी तरह का चुनावी गठबंधन या समझौता नहीं किया जाएगा.’ येचुरी के प्रस्ताव के विरोध में 55 प्रतिनिधियों ने मतदान किया तो 31 ने इसके पक्ष में मतदान किया.

माकपा की केंद्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मतदान के बाद स्वीकार किया गया मसौदा प्रस्ताव अप्रैल में पार्टी की हैदराबाद में होने वाली बैठक से पहले पार्टी के भीतर चर्चा के लिए जारी किया जाएगा. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक येचुरी ने बीती रात अपना पद छोड़ने का इरादा जाहिर किया और कहा कि अगर उनकी राजनीतिक धारा के खिलाफ मतदान होता है तो उनके लिए अपने पद पर बने रहना मुश्किल होगा.  प्रस्ताव के ठुकराए जाने की संभावना को भांपते हुए येचुरी ने इस मुद्दे पर मतदान टालने का प्रयास किया. बीती रात पोलितब्यूरो की आपात बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मामले को समाधान नहीं हो सका.