कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड.. 24 घंटे में 10 हजार के करीब नए केस.. 287 मरीज़ों की मौत … स्पेन को छोंड़कर 5वें नंबर पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारत पर तेजी से असर दिखाना शरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9971 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 287 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 46 हजार 628 हो गई है.

शुक्रवार को कोरोना के 9887 नए केस सामने आए थे. जबकि 294 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. भारत कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या के मामले में अब स्पेन को पीछे छोड़ 5वें नंबर पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,20,406 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना महामारी से अब तक 6,929 मरीजों की मौत हो गई है और 1,19,292 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है.