कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड.. पिछले 24 घंटे में आए 9987 नए केस, 266 की मौत … भारत मे इतनी हो गई कुल संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली. देश में अनलॉक 1.0 के तहत सोमवार से देशभर में मॉल, रेस्तरां, होटल और धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दे दी गई है. देश में लॉकडाउन में मिलने वाली छूट के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9987 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 266 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 9983 नए केस सामने आए थे. जबकि 287 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 129917 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 7466 मरीजों की मौत हो गई है और 129214 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

देश में कोविड-19 से अब तक कुल 7466 मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौत के मामलों में महाराष्ट्र में आए हैं. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से 3060 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद गुजरात में 1249, मध्य प्रदेश में 412, दिल्ली में 761, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, राजस्थान में 240, तमिलनाडु में 269, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 75 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 61 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 51, जम्मू कश्मीर में 41 मौत हो चुकी है.