देश में कोरोना रोज़ बना रहा रिकॉर्ड… 24 घंटे में आए 34,884 नये मामले… 671 लोगों की मौत… यहां पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंचती दिख रही है। बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीचे 34,884 नये मामले सामने आए 671 वहीं लोगों की मौत हुई साथ ही 17,994 लोग ठीक हो गए। फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,38,716 है, वहीं एक्टिव केस 3,58,692 है, जबकि 6,53,750 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से बीते 24 घंटों में 671 लोगों की जान चली गई, इससे देश में मृतकों की संख्या 26,273 पर पहुंच गई है।

Mohfw द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट 63.3 से नीचे आकर 62.9 हो गई है। वहीं वैश्विक स्तर पर भारत में मत्यु दर 2.5 फीसदी है, जबकि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 4.22 है। इस दौरान आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2602 मामले आए, जिसके बाद यहां संख्या 40 हजार के पार चली गई, वहीं  कल 3.6 लाख टेस्टिंग की गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 27,800 ज्यादा परीक्षण हुए, जिसके बाद कुल परीक्षण 1.34 करोड़ हो गया. टेस्टिंग के मामले में भारत फिलहाल दुनिया में चौथे पायदान पर है।