जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का विस्फोट, 19 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का विस्फोट हो गया है. शुक्रवार को विद्यालय के 19 छात्रों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय नेटवर्क का हिस्सा जो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है. यह जिले के परनेर तहसील के तकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है.

स्कूल में कक्षा 5 से 12 तक के कुल 400 से अधिक छात्र हैं. जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने कहा पिछले तीन से चार दिनों में उन्नीस छात्रों ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से अधिकांश में कोई लक्षण नहीं है जबकि कुछ मामूली लक्षण हैं.

कलेक्टर ने आगे कहा, हमन स्कूल के बचे हुए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ आगंतुकों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है.