PCC Chief’s Statement: 26 फरवरी से 29 फरवरी तक राजधानी में कांग्रेस का महाधिवेशन होने जा रहा हैं। अधिवेशन की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बैठक लेंगे। बैठक को लेकर मरकाम ने कहा कार्यकारिणी को ड्यूटी दिया गया था उसकी समीक्षा करेंगे। समय कम बचा हैं। इसलिए, फ़टाफ़ट तैयारी कर रहे हैं। वहीं, मरकाम ने ये भी बयान दिया वे अधिवेशन के जरिये 2023- 24 चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं। मरकाम ने कहा पहली बार अधिवेशन हो रहा हैं। वास्तव में बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ 2023-24 को लेकर भी हम बड़ी तैयारी कर रहे हैं। यहां से संदेश और माहौल जाए, और दोबारा कांग्रेस की सरकार बने।
कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने 21 फरवरी को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी आ रहे हैं। मरकाम ने बताया कि महाधिवेशन बड़ा कार्यक्रम है, कोई कमी ना रहे इसकी पूरी तैयारी को लेकर पल-पल की तैयारी को लेकर रिपोर्ट बना रहे हैं। रिपोर्ट दिल्ली भेज रहे हैं उसके समीक्षा करने वेणुगोपाल जी आ रहे हैं। दो-तीन दिनों में क्या प्रगति हुई है क्या कमी रह गई हैं वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लेकर हम काम कर रहे हैं।