अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार रहें… 1 फ़रवरी से सभी स्कूल खोलने की तैयारी

देहरादून : इधर कोरोना का वैक्सीनेशन शुरु हुआ है और उधर उत्तराखंड सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा विभाग की टीचर्स की मांगों को लेकर मीटिंग नहीं हो पा रही थी। सोमवार को शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की मांगों पर तो महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया ही स्कूल खोलने को लेकर अब तक चल रही झिझक को भी दरकिनार कर दिया। कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल इसी हफ़्ते से तो छठी कक्षा तक के स्कूल अगले महीने से खुल सकते हैं।

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कैलेंडर होगा जारी

शिक्षा विभाग में लंबे समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे टीचर्स के लिए सोमवार का दिन ख़ुशखबरी लेकर आया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही एनआईओएस के ज़रिये भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई है।

देहरादून स्थित सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 2 घंटे की मीटिंग में शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। एक नज़र बैठक में लिए गए फैसलों पर…

• कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए इसी हफ्ते से स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

  • कक्षा छठी तक के बच्चों के लिए एक फरवरी तक स्कूल खोलने के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है।
  • नए शिक्षा सत्र में सभी स्कूलों में प्रिंसिपल की तैनाती की जाएगी या प्रभारी प्रिंसिपल नियुक्त होंगे।
  • प्राइमरी और एलटी भर्ती प्रकिया जल्द शुरू होगी।
  • पीटी टीचर्स के लिए लेक्चरर पद पर वैकेंसी भी निकालने के निर्देश दिए गए हैं।