गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटने के बाद.. सोनिया ने SPG चीफ को लिखा पत्र.. और कहा ये!

नई दिल्ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने SPG चीफ अरुण सिन्हा को एक पत्र लिखा है. पत्र में अब तक की सुरक्षा के लिए आभार जताते हुए लिखा है कि वे पूरे परिवार की ओर से SPG का धन्यवाद देती हैं. जिस तरह से SPG ने समर्पण व व्यक्तिगत तरीके से उनकी देखभाल की उसकी वे गहरी प्रशंसा करती हैं और धन्यवाद व्यक्त करती हैं.

सोनिया ने लिखा है कि जबसे हमारी सुरक्षा SPG के हाथों में आई मैं और मेरे परिवार को इस बात का पूरा विश्वास हो गया कि हमारी सुरक्षा सबसे बेहतर हाथों में है. पिछले 28 सालों में प्रत्येक दिन जिस तरह SPG ने हमारी सुरक्षा की उससे हमने आपका उच्च पेशेवर रवैया और कर्तव्य के प्रति निष्ठा को महसूस किया. SPG एक असाधारण फोर्स है. इसके सदस्य हर दिए गए टॉस्क के प्रति पूरी निष्ठा और देशप्रेम के साथ काम करते हैं. अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए आगे की लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने का फैसला लिया था . जिसके तहत उनको मिला SPG सुरक्षा घेरा हटा कर उसकी जगह Z+ सुरक्षा दी गई है.