हाफिज सईद के खुलेआम घूमना जबर्दस्त चिंता का विषय… अमेरिका ने कहा नरेंद्र मोदी के साथ हमारे काफी मजबूत रिश्ते….

दिल्ली देश के मायानगरी मुंबई मे हुए हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुले आम घूमने पर अमेरिका ने एक बार फिर चिंता जताई है…  अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीथर नुआर्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे काफी मजबूत रिश्ते हैं… उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमारे एक-दूसरे से बंधे हुए रिश्ते हैं.. हाफिज सईद के खुले में घूमने की बात करते हुए नुआर्ट ने कहा कि वह खुले में घूम रहा है जो अमेरिका के लिए जबर्दस्त चिंता का विषय है.. हमने उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम रखा हुआ है… यह बात उन्होंने नवाज शरीफ के मुंबई हमलों को लेकर दिए बयान के जवाब में कहा… गौरतलब है कि नुआर्ट पाकिस्तान से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी… जिसमे नवाज ने यह माना था कि मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ था…

166 लोगों की हुई थी मौत

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी मुंबई के ताज होटल में घुस गए और चार दिनों तक वहां कब्जा जमा कर शहर के सात जगहों पर फायरिंग की थी… जिसमे 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे.. जबकि 300 लोग घायल हो गए थे… बाद मे सुरक्षाबलो ने 10 में से 9 आतंकियों को मार गिराया गया था… इनमे जिंदा पकडे गए अजमल कसाब को बाद मे फांसी दे दी गई थी….