मेलबर्न से सिडनी तक चलेगी विशेष मोदी एक्सप्रेस, परोसा जाएगा मोदी ढोकला-फाफड़ा

सिडनी
 जी-20 समिट के इतर नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा की खास तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में मोदी के सार्वजनिक भाषण को सुनने आने वाले लोगों के लिए एक विशेष ट्रेन ‘मोदी एक्सप्रेस’ मेलबर्न से सिडनी के बीच चलाई जाएगी। इसमें 200 यात्री सवार होंगे।
मेलबर्न के इतिहास पहला ऐसी बार है, जब किसी बाहरी व्यक्ति के नाम पर ट्रेन चला दी गई हो। अगले रविवार को 220 यात्रियों के लेकर चार बोगी वाली ट्रेन मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना होगी। मोदी सिडनी में  भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच भाषण देंगे। खास ट्रेन की व्यवस्था बीजेपी के ओवरसीज टीम ने की है। गौरतलब है कि बीते 28 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है।