पीएम बनने से पहले भी गांधी जी को मानता थाः मोदी

सिडनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि वह हमेशा से ही गांधी जी की विचारधारा में यकीन रखते रहे हैं।

प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘भारत में यह चर्चा चल रही है कि मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद से गांधी जी के बारे में ज्यादा ही बात करना शुरू कर दी, लेकिन ऐसा नहीं हैं। मैं गुजरात का सीएम बनने के पहले से ही गांधी जी के विचार और दर्शन में आस्था रखता हूं।’

जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। मोदी ने कहा, ‘महात्मा गांधी प्रकृति से प्रेम करते थे और इसके शोषण के खिलाफ थे। जीवन भर वह यही कहते रहे। जिस समय वह साबरमती आश्रम में रहते थे, तब साबरमती नदी उफान पर थी। ऐसे में वह लोगों को यही सिखाते थे कि पानी की बर्बादी न की जाए।’