तीसरी बार अपने “राज” के लिए तैयार “शिवराज”

मध्यप्रदेश में तीसरी बार शिवराज की ताजपोशी की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। बीएचईएल के जम्बूरी मैदान पर अतिथियों के अलावा कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

भोपाल।  शिवराज सिंह चौहान आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह दोपहर 12 बजे जंबूरी मैदान पर होगा। राज्यपाल रामनरेश यादव उन्हें शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम को भव्य और विशाल रूप देने के लिए तमाम तैयारियां की गई हैं।
बड़े मंच के साथ-साथ डोम बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर वीवीआईपी व वीआईपी समेत 220 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अतिथियों की पत्नियां भी मंच पर मौजूद रहेंगी। राज्यपाल के मंच पर आने के बाद शिवराज सिंह की शपथ होने तक कोई भाषण नहीं होगा। राज्यपाल के जाने के बाद मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
धर्मगुरू से लेंगे आशीर्वाद :
 स्वामी सत्यमित्रानंद समेत तीन महामंडलेश्वर शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शपथ के बाद शिवराज उनका आशीर्वाद लेंगे। शिवराज सिंह के माता-पिता भी इस वक्त सीएम हाउस में है, वे अपने बेटे के साथ समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।
तमाम तैयारियों के बीच कुछ ही देर में शिवराज सिंह चौहान का राज तिलक शुरू होगा। इस मौके पर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबापू नायडू,  उद्योगपति अनिल अंबानी, कुमार मंगलम सहित उद्योगजगत से जुड़ी तमाम हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी है। समारोह स्थल पर 4 हजार से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और उमा भारती सहित तमाम नेता इस वक्त भोपाल के स्टेट हैंगर पर पहुंचे चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया कुछ ही देर में सभी बड़े नेता समारोह स्थल के लिए रवाना होंगे।
उधर गायक  कैलाश खैर और अनूप जलोटा ने समारोह स्थल पर अपनी गीतों की प्रस्तुति शुरू कर दी है। हजारों की संख्या में मौजूद कार्याकर्ता शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।