ट्रेन में टिकट नहीं हुआ कन्फर्म, तो एयर इंडिया कराएगी हवाई सफर…

दिल्ली

एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रेलगाडि़यों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे आएगी जिनकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है। ऐसे यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा। एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया व आईआरसीटीसी में इस आशय का समक्षौता पहले ही हो चुका है और उक्त व्यवस्था कुछ ही हफतों में लागू होने की संभावना है।

प्रस्तावित व्यवस्था के तहत राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के उन यात्रियों के पास एयर इंडिया से सफर करने का विकल्प होगा जिनकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके रूट पर एयर इंडिया की सेवा हो।

इस तरह के यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया की टिकट की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित व्यवस्था का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है और इसके कुछ ही सप्ताह में लागू होने की संभावना है।