टिकट कटने से नाराज़..इस बीजेपी सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन!..

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश के इटावा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद अशोक दोहरे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोहरे ने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

ashok dohrey

गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में अशोक दोहरे का टिकट काटकर, इटावा से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है.

मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुके हैं रामशंकर कठेरिया

रामशंकर कठेरिया मौजूदा वक्त में आगरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं. तथा मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री भी रह चुके हैं.

राज्य सरकार से नाराज़ होकर पीएम को लिखी थी चिट्ठी

बता दें कि भाजपा सांसद अशोक दोहरे अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार से नाराज़ होकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर सुर्खियों में आये थे.


भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 80 लोकसभा सीटों में से 61 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. और इनमें से पार्टी ने 12 सांसदों को टिकट देने से मना कर दिया है. जबकि इनमे से दो सांसदों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर सपा और कांग्रेस में शामिल हो गए.