गलत नक्शा दिखाने पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मांगी माफी

कश्मीर बिना भारत का नक्शा दिखाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से माफी मांगी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिस्बेन स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का दौरा किया. यहां पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया. क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में प्रेजेंटेशन के दौरान दिखाए गए नक्शे में से कश्मीर गायब था. विवाद होने के बाद आयोजकों ने माफी मांग ली है.

वैसे क्वींसलैंड यूनिवर्सि‍टी में मोदी अलग लुक में नजर आए. सफेद शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट में मोदी खूब जंच रहे थे. मोदी का यह लुक शायद पहली बार दिखा है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के 5 दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वह जी 20 समिट में भी हिस्सा लेंगे.