एक्जिट पोल मे बीजेपी की संभावित जीत से ही सेंसेक्स मे उझाल….

गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.10 अंकों की तेजी के साथ 20,957.81 पर और निफ्टी 80.15 अंकों की तेजी के साथ 6,241.10 पर बंद हुआ.  शेयर बाजार मे आए इस उछाल को देखते हुए विशेषज्ञ ये मान रहे है  कि बुधवार को देश के पांच राज्यों से आए एग्जिट पोल के बाद यह तेजी आई है. गौरतलब है कि एक्जिट पोल के कल आए संभावित नजीतो मे चार राज्यो मे भाजपा की सरकार बन रही है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183.54 अंकों की तेजी के साथ 20,992.25 पर खुला और 249.10 अंकों या 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 20,957.81 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,165.60 के ऊपरी और 20,929.20 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. आईसीआईसीआई बैंक (6.66 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.52 फीसदी), एलएंडटी (4.49 फीसदी), भेल (3.93 फीसदी) और मारुति सुजुकी (3.67 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा (2.24 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.52 फीसदी), आईटीसी (1.39 फीसदी), एनटीपीसी (0.96 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.90 फीसदी) प्रमुख रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.50 अंकों की तेजी के साथ 6,262.45 पर खुला और 80.15 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 6,241.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,300.55 के ऊपरी और 6,232.00 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 8.18 अंकों की तेजी के साथ 6,357.73 पर और स्मॉलकैप 24.14 अंकों की तेजी के साथ 6,203.00 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग (4.44 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.59 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी) और बिजली (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के चार सेक्टरों, स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,269 शेयरों में तेजी और 1,247 में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.