उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में 41,610 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सभी रेंज मुख्यालयों के अलावा नोएडा व गाजियाबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य परीक्षा में फिजिकल टेस्ट पास कर चुके करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. वहीं परीक्षा में नकल माफियाओं की घुसपैठ रोकने के लिए एसटीएफ को भी अलर्ट किया जा चुका है.

राज्य सरकार ने करीब दो साल पहले सूबे में करीब चालीस हजार सिपाहियों की भर्ती की घोषणा की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी थी. भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन के बाद करीब 19 लाख युवाओं ने सिपाही बनने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद 15 दिसंबर 2013 को प्रदेश के करीब साढ़े चार हजार केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें पास हुए अभ्यर्थियों की चरणबद्ध तरीके से फिजिकल टेस्ट आयोजित कराने के बाद अब भर्ती बोर्ड मुख्य लिखित परीक्षा कराने जा रहा है.

आईजी (कानून एवं व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बीस जिलों लखनऊ, वाराणसी, गोंडा, गोरखपुर, फैजाबाद, झांसी कानपुर नगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, झांसी और बस्ती में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक होगी.