आ रहा है 10 रुपये का नया नोट.. इस तरह होगा 10 का नया नोट..!

नई दिल्ली 2000 और 500 रुपए के बड़े नोट मार्केट में उतारने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का ध्यान अब छोटे नोटों पर है। जल्‍द ही आपके पॉकेट में चॉकलेटी कलर का नया नोट आ सकता है। हाल ही में 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट उतारने के बाद अब RBI जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपए के नए नोट लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 रुपए का नए नोट का रंग चॉकलेट जैसा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 रुपए के नए नोटों के डिजायन पर अपनी सहमति दी है जिसके बाद रिजर्व बैंक नए 10 रुपए के करीब 100 करोड़ नोट छाप भी चुका है। जल्दी ही नए नोट मार्केट में उतारे जा सकते हैं। महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपए के जो मौजूदा नोट मार्केट में चल रहे हैं उन्हें साल 2005 में उतारा गया था।

 साल 2016 में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने नए नोटों को बाजार में उतारना शुरू किया है, 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने सबसे पहले 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट लॉन्च किए गए और उसके बाद 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट भी मार्केट में उतारे गए हैं और अब 10 रुपए का नया नोट मार्केट में आने जा रहा है।