बाहुबली पर प्रभास ने क्यों कहा अब नहीं करूंगा ऐसी फिल्म..!

भारतीय सिनेमा में ‘बाहुबली’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। ये संभव हो पाया सिर्फ प्रभास की मेहनत से। प्रभास ने इस फिल्म को 5 साल दिए। लेकिन अब प्रभास ने इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रभास ने मीडिया से बता करते हुए कहा, ‘फिल्म बहुत अच्छी थी लेकिन मैं इस तरह की फिल्म दोबारा नहीं करूंगा। ये मेरे करियर के लिए ठीक नहीं है। ये फिल्म मेरे करियर के लिए बड़ा रिस्क थी क्योंकि मैंने 5 साल इसे दिए।’उन्होंने कहा, ‘एक्टर्स के पास थोड़ा ही समय होता है अपने आप को साबित करने के लिए। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस फिल्म को 5 साल देने चाहिए थे। इतने समय में मैं कुछ और प्रोजेक्ट्स भी कर सकता था।’बाहुबली’ जैसा प्रोजेक्ट किसी एक्टर के करियर के लिए ब्रह्मास्‍त्र साबित हो सकता है। 38 साल के प्रभास अब अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि किसी भी फिल्म को वो इतना टाइम दें। इसलिए वो ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते। बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपए कमाए थे। प्रभास के ज्यादातर प्रोजेक्ट यूनिवर्सल होते हैं। इस पर प्रभास ने कहा, ‘मैं ऐसी ही फिल्में चूज करता हूं जिसकी ऑडियंस पूरी दुनिया में हो।’बॉलीवुड में काम करने पर प्रभास ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड में काम करके खुशी होगी। मैं पूरी दुनिया में काम करना चाहता हूं। यहां तक कि पंजाबी फिल्‍में करने में भी इंट्रेस्टेड हूं। अच्छी स्क्रिप्ट हो तो मैं किसी भी फिल्म में काम करने को तैयार हूं।’प्रभास ने ये भी कहा, ‘मैं अपनी फिल्मों को एंटरटेनिंग बनाना चाहता हूं, कॉमेडी नहीं। मुझे हिंदी नहीं आती है इसलिए हिंदी में डब करना बड़ा टास्क है। मैं हिंदी लिख और पढ़ सकता हूं लेकिन बोल नहीं सकता। लेकिन मैं ‌इस पर काम कर रहा हूं।’ इन दिनों प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में बिजी हैं।