आज 11 बजे संसद में पेश होगा आम बजट.. यहां देख सकेंगे वित्त मंत्री का Live Budget भाषण

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2020 यानी आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश करेंगी. इसे लोकसभा, राज्यसभा और दूरदर्शन के आधिकारिक चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इन तीनों ही चैनलों के ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट पर भी वित्त मंत्री के बजट भाषण का लाइव प्रसारण देखा और सुना जा सकता है. पीआईबी के यूट्यूब चैनल के जरिए वित्त मंत्री के बजट भाषण को लाइव देख सकते हैं.

अगर आप पूरा बजट लाइव देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन पर Live (http://prasarbharati.gov.in/DDLive.php) देख सकते हैं. वित्त मंत्री सीतारमण, 5 जुलाई यानी शुक्रवार को 11 बजे से बजट पेश करेंगी.

बजट आप Lok Sabha (http://loksabhatv.nic.in/) और Rajya Sabha (https://rstv.nic.in/live-tv) चैनल पर Live भी देख सकते हैं. इसके साथ ही इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.