हादसों से भरा रहा कल का पुरा दिन.. अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, 15 से अधिक घायल, तीन की हालत गंभीर..


उदयपुर। विकासखंड उदयपुर के लिए रविवार का दिन दुर्घटनाओं एवं हादसों से भरा रहा अलग-अलग 6 सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोग घायल हुए वहीं एक नए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वही एक व्यक्ति ने बुखार से दम तोड़ दिया।


ग्राम लैंगा की 35 वर्षीय महिला बाबी ने अज्ञात कारणों से शनिवार को महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


वहीं ग्राम जजगी के रंजीत दास उम्र लगभग 28 वर्ष जो की विगत कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। अपना इलाज निजी क्लीनिक से करवा रहा था सुबह अत्यधिक तबियत खराब हो जाने पर परिजनों द्वारा 108 को बुलाया गया उदयपुर टीम 108 द्वारा तुरंत उसे हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

अगली घटना मे सुखरी सपना निवासी दम्पति कमला बाई अपने पति नेतराम के साथ भाई को राखी बाँधने खमरिया आयी थी वापसी के दौरान भदवाहि के समीप सड़क पर पड़े गिट्टी-मिट्टी से स्कूटी अनियंत्रित हो गयी इस घटना मे कमला बाई एवं नेतराम को सिर में गंभीर चोटे आयी।

राहगीरों ने 108 को कॉल किया जहाँ टीम 108 उदयपुर से एक बार फिर कृष्णा श्रीवास अपने चालक राजमोहन के साथ तत्काल घटना स्थल पहुचे व प्राथमिक उपचार करते उदयपुर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। सिर मे गंभीर चोट होने के कारण कमला बाई को अंबिकापुर रिफर कर दिया गया।


एक अन्य घटना में रिखी ग्राम में सुखसाय घर के पास मेन रोड में बीरा दास एवं उसके साथ 2 साल की बालिका समेत तीन लोगों को बाईक से सड़क पर गिरने से चोटें आई। बीरा दास को कान में लगातार खून बहने कि वजह से जिला रेफर कर दिया गया ये लोग ग्राम अमगसी के निवासी है।


वहीं ग्राम खम्हरिया के समीप बबलू एवं रवि दोनों निवासी पेडरखी जमदेई, सूरजपुर रोड मे दुर्घटनाग्रत हुए थे दोनों के पैर टूट गए थे बबलू का पैर जांघ केपास से टूटकर उल्टा हो गया था। बमुश्किल उसे उदयपुर के युवाओं के सहयोग से डॉक्टरों द्वारा सीधा किया गया। गंभीर चोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी अंबिकापुर के लिए रिफर कर दिया।


एक अन्य घटना में खोंधला मोड़ के समीप रिखी का सोलह वर्षीय युवक राजाराम सायं 6 बजे करीब बाईक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह से टूट गया उसे रिखी के लोगों ने बाइक से उपचार हेतु अस्पताल उदयपुर लाया प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी जिला रेफर कर दिया उक्त लड़के दुर्भाग्य देखिए कि जिस निजी बोलेरो से उसे अंबिकापुर ले जाया जा रहा था बिलासपुर चौक से पहले स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्टेरिंग फेल हो जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई वहां से घायल को 112 के माध्यम से जिला अस्पताल दाखिल कराया गया


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक घायल महिला जोकि सुखरी सपना की कमला बाई है उसको अंबिकापुर से रायपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।


सेवा का मिसाल पेश करते डॉक्टर व स्टॉफ नर्स की टीम दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक चले हादसों के सिलसिले के बीच सेवा भाव से मरीजों की देखभाल करते नजर आए रात आठ बजे की ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी लोग डटे रहे।

इनमें डॉ जीएल मिरी, स्टाफ नर्स नीता, रौशनी, पूजा, नेहा, पूनम, अंजली एवं संतारा का योगदान सराहनीय रहा वहीं संजीवनी 108 उदयपुर की टीम कृष्णा श्रीवास व उनके साथी पायलट निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देते हुए लोगों की जान बचाने का हर सम्भव प्रयास पूरी शिद्दत से कर रहे है।

घटना स्थल से अस्पताल तथा अस्पताल से जिला चिकित्सालय तक 108 और 112 की टीम भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है।