चित्रकोट उपचुनाव में महिलाकर्मियों की भूमिका होगी अहम..तैयारियां कर ली गई है पूरी!..

जगदलपुर.. प्रदेश में चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा..और 23 अक्टूबर के लिए मतगणना कार्य का रिहर्सल कराया जाएगा..जिसके बाद 24 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी..वही इस उपचुनाव की मतगणना में सबसे खास बात यह है..की मतों की गणना की बागडोर महिलाकर्मियों के हाथों में होगी..

दरअसल निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियां की जा रही है..और 20 अक्टूबर को मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलो की रवानगी की जाएगी..और 21 अक्टूबर को निर्धारित समयावधि में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान दलो को जगदलपुर के पालीटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपीएट मशीनों को जमा कराया जाएगा..

वही मतगणना 14 टेबलों पर होगी..जिसके लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे ..और अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम व वीवीपीएट मशीनों से मतों के गिनती के पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी..और मतगणना का पूरा कार्य महिलाकर्मियों के द्वारा किया जाएगा..