महिला सफाई कर्मियों का माला और पुष्प वर्षा के साथ किया गया सम्मान.. लोगों ने घरों के बाहर खड़े होकर बजाई तालियां..

बालोद. कोरोना वायरस ( कोविड – 19) नामक इस महामारी से जहां एक और लोग भयभीत हैं. देश प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है. लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा में लगे हुए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस प्रशासन की सराहना तो चारों तरफ हो ही रही है. लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इस महामारी के बीच जुझारू होकर अपना कार्य कर रहा है.

प्रदेश के सफाई कर्मी इस महामारी के बीच पूरी निष्ठा से अपना कार्य करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके लिए शायद उन्हें उतनी सराहना नहीं मिल रही जितनी कि उन्हें मिलनी चाहिए. मगर बालोद जिले के नगर स्थित गंजपारा निवासियों द्वारा ऐसी पहल देखने को मिली. लोगों द्वारा नगरपालिका के महिला सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया. अपने घरों के सामने खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाई और सफाई कर्मियों को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.