वीडियो : ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा गली-मोहल्लों को सैनिटाइज.. पुलिस प्रशासन की नई पहल..

रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन कोई न कोई नई पहल देखने को मिल रही है. इस बार कोरोना वायरस को देखते हए सडको, गली, मोहल्लों को ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज करने की पहल की गई.

रायपुर के प्रमुख सडक चौराहो को पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से सनिटाइज किया जा रहा है. जहां भीड़ वाले इलाके होते है,और जहां आसानी से छिड़काव नही किया जा सकता वहा ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है.

राजधानी के कई चौक चौराहों को ड्रोन से सेनिटाइजर छिड़काव के लिए चिन्हांकित किया गया है. ऐसे जगहों पर अब ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया जाएगा जहां निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती या तंग गली जहां पर सैनिटाइजेशन नहीं हो पा रहा है. राजातालाब,पंडरी, मौदहापारा के साथ अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों पर छिड़काव किया जाएगा.