कोरिया. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन का कई दुकानदारों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है. दुकानदार तय मूल्य से अधिक मूल्य पर सामानों की बिक्री कर रहे हैं. इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले में सामने आया है. जहां एक दुकानदार द्वारा ₹90 किलो के दाल को ₹100 में बेचा जा रहा था.
जिसकी सूचना मिलते ही चिरमिरी थाना क्षेत्र के सीएसपी आरपी सिंह और फूड अधिकारी ग्राहक बनकर दुकान से दाल और शक्कर लेने पहुंचे. जहां व्यापारी द्वारा दाल का भाव पूछने पर उसने ₹100 बताया. इसके बाद दुकानदार पर अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर कार्यवाही की गई. इसके साथ ही दुकानों सहित कई संस्थानों पर पुलिस द्वारा छापामार की कार्यवाही चल रही है.