ग्रामीणों ने घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर सरपंच के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा…बंद कराया काम.. सीईओ से की शिकायत!

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..जिले के मैनपाट ब्लॉक के एक गांव में सीसी रोड़ निर्माण कार्य मे मनमानी एवं घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने के लिये सरपंच को भी काफी खरी खोटी सुनाई और संबधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप कराये गये निर्माण कार्य की जाँच कराने की माँग की है.

जानकारी अनुसार, तराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंट में समग्र विकास योजना के तहत नीम चौक के पास 2 लाख 60 हजार की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमे निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा मनमानी तरीके से घटिया सीसी रोड़ का निर्माण कराय जा रहा. इस कार्य मे बरती जा रही लापरवाही एवं घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की माँग की किंतु सरपंच ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया. बार बार कहने के बाद भी सरपंच द्वारा अनसुना किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने मो. जमील एवं नुरुल के नेतृत्व में सरपंच के मनमानी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुये काम बंद करा दिया और संबंधित अधिकारियों के समक्ष सी सी निर्माण कार्य की शिकायत करते हुये जाँच की माँग की है.

इस संबंध में सीईओ एस सी गुप्ता ने जाँच कराने का आश्वासन दिया है.