प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफ़ान पर… सीएम ने सभी एसपी-कलेक्टर को सतर्क रहने के दिए निर्देश

रायपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफ़ान पर आ गए हैं.. बीते दिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.. जिसमे ज्यादातर जिले बस्तर संभाग के शामिल है..

जिसको देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सभी एसपी-कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं… जिला कलेक्टरों और एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं..

उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन और क्षति का आंकलन करने के भी निर्देश दिए हैं.. इसके साथ ही प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं…