Breaking : अम्बिकापुर कोविड-19 अस्पताल से आज 28 कोरोना मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज.. अब इतने मरीज़ों का चल रहा उपचार!

अम्बिकापुर. सरगुजा संभाग के लिए राहत भरी ख़बर है. दरअसल आज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्डों से 28 कोरोना मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए मरीज़ों में 25 पुरुष और 03 महिला शामिल हैं. अप्रैल महीने से संचालित अम्बिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में अबतक 194 मरीज़ों को भर्ती किया जा चुका है. यह जानकारी डॉ अपर्ण सिंह चौहान ने दी.

आज डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज़ ऐसे हैं. जिनकी रिपोर्ट नहीं आने के बावजूद भी शासन की नई गाइडलाइन के आधार पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोविड वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर के मुताबिक़ नई गाइडलाइन में उस मरीज़ को डिस्चार्ज किया जा सकता है. जिनमें 10 दिनों तक कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए जाते हैं.. और यही वजह है कि आज डिस्चार्ज किए गए कुछ मरीज़ ऐसे हैं. जिनकी रिपोर्ट नहीं आने के बाद भी उनकी स्वस्थ्य हालत को देखकर ही डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अब अम्बिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 44 बची है. जिनका विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है. ग़ौरतलब है की अम्बिकापुर में 100 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल में आईसीयू मिलाकर 05 वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें सरगुजा संभाग के 05 ज़िले के कोरोना मरीज़ों को रखा गया है. ग़ौरतलब है कि अम्बिकापुर कोविड-19 अस्पताल से अब तक 150 कोरोना मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका हैं.