Breaking : आज प्रदेश में 17 नए मरीज़ों की हुई पहचान.. जानिए छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर पूरी जानकारी!

रायपुर. WHO Situation Report – 141 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 7039918 व्यक्ति संक्रमित हैं.. और अभी तक कुल 404396 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 276583 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है.. और कुल 7745 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 94576 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है. अभी तक के 92049 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं.. तथा 1267 की जांच जारी है.

राज्य में आज कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जिला बलरामपुर से 10, कोरबा व दुर्ग से 02-02, कोरिया, बिलासपुर व बेमेतरा से 01-01). आज पाए गए मरीज की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

कल दिनांक 09.06.2020 एम्स रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले से भर्ती 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई थी (70 वर्षीय पीड़ित पूर्व से ही सर में गंभीर चोट की वजह से एम्स रायपुर में उपचार था). वर्तमान में 57430 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.

प्रदेश में कुल 20059 क्वारंटाइन सेंटर है. जिनकी कुल क्षमता 715433 जिनमें वर्तमान में कुल 243050 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है.

आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 200 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है.

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4824 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

img 20200610 2004322225928425100125743
20200610 2004176271282655657033874
20200610 200415749238140253271542