छत्तीसगढ़ : महिला को बचाने गए टीआई की पिटाई… गाड़ी भी तोड़ी… सभी आरोपी कोरोना पॉजिटिव

बलौदाबाजार… छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक महिला को बचाने के चक्कर में थानेदार की पिटाई हो गई। शिकायत मिलने पर सोमवार देर रात थानेदार मौके पर पहुंचे थे। वहां बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही थानेदार की रॉड और डंडों से पिटाई कर दी। अगले दिन 5 आरोपियों को पकड़ा और कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया, पर वहां से सभी फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार सुबह पांचों को फिर पकड़ लिया है। वहीं 3 फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11:30 बजे भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे को सूचना मिली कि सलौनीकला निवासी राधा देवांगन के घर में 7-8 लड़के रॉड और डंडा लेकर घुस आए हैं। वह मारपीट करने के साथ ही अभद्रता कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी रात्रे अपने साथ एक सिपाही यदुनाथ को लेकर सरकारी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। वहां महिला ने बताया कि पुलिस को आता देखकर बदमाश भाग निकले हैं।

इस पर थाना प्रभारी रात्रे ने आरोपियों का पीछा शुरू किया तो रास्ते में गाड़ी पंक्चर हो गई। उन्होंने सिपाही को गाड़ी बनवाने थाने से सामान लेने भेज दिया। इतने में आरोपी फिर आ पहुंचे और रात्रे के साथ खड़े युवक राज देवांगन की पिटाई शुरू कर दी। इस पर बीच बचाव कर रहे रात्रे पर सभी आरोपी टूट पड़े और रॉड व डंडे से उनकी पिटाई कर दी। वापस लौटे सिपाही को देख आरोपी भाग निकले। सिपाही ने ही प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया।

अगले दिन 5 पकड़े गए तो कोरोना पॉजिटिव निकले थाना प्रभारी से मारपीट मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों उमेश पनका, प्रताप टंडन, अप्पू पनका, विशाल सतनामी, खड़क सतनामी, ननकू पनका सहित दो नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें से नाबालिग सहित उमेश पनका, प्रताप टंडन व अप्पू पनका अगले दिन पकड़े गए। जांच में संक्रमित मिले तो पुलिस ने गोविंदबन बिलाईगढ़ के कोविड सेंटर में भर्ती कराया। वहां से देर रात फिर आरोपी भाग निकले, जिन्हें सुबह पकड़ा गया है।