Big Breaking : छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के इन विकासखण्डों को बांटा गया रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में .. देखिए आपका शहर किस जोन में है.? अम्बिकापुर शहर रेड जोन में शामिल!

रायपुर. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया गया है. इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा. विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है. प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है. रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार है.

img 20200526 1717504206467937479332721
img 20200526 1718041083617885586867292