छत्तीसगढ़ : राजस्व विभाग को नहीं पता उनका तहसीलदार कहाँ है पोस्टेड… डिप्टी कलेक्टर है कंफ्यूज…

रायपुर… छत्तीसगढ़ सरकार ने आज तहसीलदारों को बड़ा तोहफा दिया… 56 तहसीलदार प्रमोट होकर डिप्टी कलेक्टर बन गए.. नई जिम्मेदारी के साथ नई जगहों पर पोस्टिंग दी गयी… लेकिन राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रमोशन आदेश में एक तहसीलदार की वर्तमान पोस्टिंग की जगह ने कंफ्यूज कर दिया है…

दरअसल, 56 तहसीलदारों के प्रमोशन आदेश में 44 नंबर पर तहसीलदार भरत कौशिक को तहसीलदार, रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर के पद पर बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ किया गया है… लेकिन जानकारी के मुताबिक भरत कौशिक का ट्रांसफर क़रीब एक साल पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में हुआ है.. जहां वे अपनी सेवा दे रहे हैं… वहीं अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजस्व विभाग को पता नहीं है उनका तहसीलदार कहाँ पोस्टेड है.? और ऐसे में भरत कौशिक बतौर डिप्टी कलेक्टर अपनी जॉइनिंग कहाँ देंगे…

देखें आदेश-

picsart 06 19 051421773677109454346

इसे भी पढ़ें-

Breaking : तहसीलदारों का प्रमोशन… 56 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर… कुछ को जनपद सीईओ की जिम्मेदारी… देखिए सूची