अम्बिकापुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड 19 मरीजों की संख्या अब स्वास्थ्य अमले के लिए चुनौती बनने वाला है. मरीजों को रखने की समस्या साफ दिखाई दे रही है. यही समस्या अंबिकापुर के कोविड 19 अस्पताल में भी देखने को मिलने वाली है. अम्बिकापुर मेडिकल कालेज के कोविड 19 वार्ड मे अब 65 मरीजो को भर्ती किया जा चुका है. 100 बेड की क्षमता वाले कोविड वार्डो मे मरीजो की संख्या बढने से अब आने वाले मरीजो को रखने की समस्या सामने आने लगी है.. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सामने इस बात की चुनौती है. कि अगर आने वाले दिनो मे संख्या और बढी तो फिर कोरोना पाजटिव मरीजो को कहां रखा जाएगा. लिहाजा स्वास्थ विभाग प्रबंधन सूरजपुर , कोरिया औऱ बलरामपुर के अस्पतालो के कुछ वार्डो को कोविड 19 के वार्ड बनाने की बात कह रहा है.
गौर करने वाले बात है कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज मे सरगुजा संभाग के कोरिया से 26 और जशपुर के 15 पाजटिव पेसेंट रखे गए हैं. ऐसे मे जशपुर से लगा रायगढ के मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड मे पेसेंटो को ना ले जाकर वहां का जिला प्रशासन सभी मरीजो को अम्बिकापुर के कोविड 19 वार्ड मे शिफ्ट कर रहा है. जिस कारण अब स्वास्थ महकमे मे इस बात की मंत्रणा चल रही है. कि आखिर अब आने वाले पाजिटिव मरीजो को कहां रखा जाएगा.
https://www.facebook.com/groups/155923335012582/permalink/617682932169951/