बड़ी खबर : अब कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को नहीं देनी होंगी परीक्षाएं.. फाइनल ईयर के छात्रों के लिए यह आदेश..

रायपुर. उच्च शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही.उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बडा फैसला लिया गया है. अब सिर्फ विश्वविद्यायों के फायनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देनी होगी. बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के छात्रों को परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होगी. कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद विभाग ने आज विवि परीक्षाओं के बारे में आदेश जारी कर दिया.फायनल ईयर के छात्रों एवं सेमेस्टर में फायनल के लिए लॉकडाउन के बाद एग्जाम लिए जाएंगे. बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के लिए जितने परीक्षा हो गई है. उसका मूल्यांकन किया जाएगा. बचे पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाए गए हैं, पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क. सेमेस्टर सिस्टम में फायनल सेमेस्टर की भी परीक्षा होगी.

img 20200601 2048281005409681160675643
img 20200601 204839 18496565948173779055